कटनी।गर्मी का मौसम आते ही अब जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं. जहां जिले के बड़वारा कुंडम परिक्षेत्र के रोहनिया जंगल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चीतल जंगल से निकलकर गांव के एक किसान के घर में जा घुसा, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी और जानकारी लगते ही बड़वारा कुंडम वन परिक्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सफलतापूर्वक चीतल का रेस्क्यू किया.
पानी की तलाश में चीतल पहुंचा गांव, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - रेस्क्यू
कटनी के बड़वारा कुंडम परिक्षेत्र के रोहनिया जंगल से निकलकर एक चीतल किसान के घर में जा घुसा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जहां वन परिक्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर चीतल का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
पानी की तलाश में चीतल पहुंचा गांव
वहीं बड़वारा कुंडम वन परिक्षेत्र के प्रभारी इवने ने बताया की कभी-कभी जानवर जंगल से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच जाते हैं और ऐसा ही इस चीतल के साथ हुआ है, हांलाकि चीतल पूरी तरह स्वस्थ्य स्थिति में था, जिसे रेस्क्यू करने के बाद फिर से जंगल में छोड़ा गया है.