कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल सेंट्रल बैंक से एक किसान एक लाख रूपये निकालकर अपने घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने किसान से बैग छीना और फरार हो गए.
सेंट्रल बैंक के सामने किसान से लाखों रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए आरोपी, वारदात सीसीटीवी में कैद - मड़िया किसान से लूट
कटनी सेंट्रल बैंक के सामने एक किसान से लूट की वारदात सामने आई है. एक किसान बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर पैदल ही अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए, और उसके बैग को छिनकर फरार हो गए, किसान की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
किसान से लूट
बता दें कि बाकल के मड़िया निवासी बुजुर्ग जहान पटेल सेंट्रल बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत ही बाकल पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि पीड़ित जहान पटेल ने बैंक में लगे सीसीटीव फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.