मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत पारदियों ने किया जमकर हंगामा, बाजार में लोग हुए परेशान - Commotion in katni

कटनी में पारदियों ने नशे में सुभाष चौक पर जमकर उत्पात मचाया, जिससे परेशान दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पारदियों को भगाया, तब जाकर स्थानियों ने चैन की सांस ली.

Katni News
कटनी में पारदियों का हंगामा

By

Published : Jun 29, 2020, 1:56 AM IST

कटनी। पारदियों ने शराब पीकर सुभाष चौक स्थित शराब दुकान के सामने जमकर उत्पात मचाया, जिससे देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. पारदी महिलाओं और युवकों ने कभी लोगों को देख छींटाकसी की तो कभी किसी की दुकान के सामने शराब की बोतल फेंक दी. इतना ही नहीं झंडा बाजार पहुंचकर वहां भी उत्पात मचाया. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पारदियों को वहां से भगाया, तब जाकर दुकानदार और राहगीरों ने राहत की सांस ली.

कटनी में पारदियों का हंगामा

पारदी समाज के लोग बच्चों के साथ किसी शादी में शिरकत करने आए थे, लेकिन शादी में पहुंचने से पहले ही सुभाष चौक स्थित शराब दुकान से शराब लेकर जमकर पी और जैसे-जैसे शराब का नशा चढ़ने लगा, वैसे-वैसे पारदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग 2 से 3 घंटे तक लगातार इन पारदियों ने जमकर उत्पात मचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details