कटनी। पारदियों ने शराब पीकर सुभाष चौक स्थित शराब दुकान के सामने जमकर उत्पात मचाया, जिससे देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. पारदी महिलाओं और युवकों ने कभी लोगों को देख छींटाकसी की तो कभी किसी की दुकान के सामने शराब की बोतल फेंक दी. इतना ही नहीं झंडा बाजार पहुंचकर वहां भी उत्पात मचाया. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पारदियों को वहां से भगाया, तब जाकर दुकानदार और राहगीरों ने राहत की सांस ली.
नशे में धुत पारदियों ने किया जमकर हंगामा, बाजार में लोग हुए परेशान - Commotion in katni
कटनी में पारदियों ने नशे में सुभाष चौक पर जमकर उत्पात मचाया, जिससे परेशान दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पारदियों को भगाया, तब जाकर स्थानियों ने चैन की सांस ली.
कटनी में पारदियों का हंगामा
पारदी समाज के लोग बच्चों के साथ किसी शादी में शिरकत करने आए थे, लेकिन शादी में पहुंचने से पहले ही सुभाष चौक स्थित शराब दुकान से शराब लेकर जमकर पी और जैसे-जैसे शराब का नशा चढ़ने लगा, वैसे-वैसे पारदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग 2 से 3 घंटे तक लगातार इन पारदियों ने जमकर उत्पात मचाया.