मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर से आए वन कर्मी की कटनी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - कटनी वन विभाग

वन विभाग की नर्सरी में जबलपुर से आए एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया.

विनोद पटेल, पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 13, 2019, 11:40 PM IST

कटनी। वन विभाग की नर्सरी में जबलपुर से आए एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया. कर्मचारी की मौत की खबर जबलपुर में उसके विभाग में भी दे दी गई है.


पुलिस के मुताबिक भगवान दास जबलपुर में वन विभाग में वन पाल के पद पर पदस्थ था. जो कटनी के पहरूआ स्थित नर्सरी में बीज कलेक्शन करने गया हुआ था. इस दौरान पहरूआ बीट में कार्यालय के अंदर बीज का निरीक्षण कर रहे थे. तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई.

वनकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत


जिसके बाद चौकीदार उसे अस्पताल ले जाने के लिए अपनी साइकल लेने गया. जब वह लौटा तब तक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी चौकीदार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है. मामले की सूचना कुठला थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. साथ ही ड्यूटी में तैनात वन कर्मी की मौत की खबर उसके विभाग को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details