मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक ने शख्स को मारी टक्कर, लोगों ने कर दी पिटाई - गर्ग चौराहा रोड एक्सीडेंट कटनी

नशे में एक स्कॉर्पियो चालक ने एक ठेले वाले को टक्कर मार दी, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Handcart hit
ठेले वाले को टक्कर मार दी

By

Published : Aug 23, 2020, 10:00 PM IST

कटनी । जिले के गर्ग चौराहे पर एक स्कॉर्पियो चालक ने नशे में धुत्त होकर ठेले वाले को टक्कर मार दी. वाहन का बैलेंस बिगड़ने से चौराहे पर हड़कंप मच गया. लोगों ने वाहन रोककर चालक और उसमें बैठे एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है.

ठेले वाले को टक्कर मार दी

दरअसल यह पूरा मामला 21 अगस्त की शाम का है, जहां निमिया मोहल्ले के रहने वाले रामचरन और बबलू केवट शराब के नशे में धुत्त अपनी स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस दौरान कई लोगों को जोरदार टक्कर मारकर फरार होने की फिराक में था. तभी वहां के स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो रोककर उसमें बैठे रामचरन और बबलू केवट की जमकर लात घूंसों से पिटाई कर दी.

वहीं एक शख्स ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्कॉर्पियो की टक्कर से ठेले वाले राकेश गुप्ता के हाथ में भी चोटें आई हैं. मामले की सूचना कोतवाली थाने को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details