मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन ने आर्थिक मदद की लगाई गुहार

कटनी जिले में आर्थित तंगी की वजह से टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मदद की गुहार लगाई गई है.

Tent Light Caterers Association submitted memorandum
टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2020, 6:03 PM IST

कटनी। लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की हालत खस्ता हो गई है, जिसकी वजह से आर्थिक बोझ बढ़ गया है. टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन के लोग अनोखा प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बैंड-डीजे और घोड़ी-बग्गी के साथ टेंट लाइट एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय स्वरागी ने बताया कि, बीते 6 माह से विवाह, सगाई, मुंडन, प्रीतिभोज, वर्षगांठ, धार्मिक सामाजिक सहित राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगी है, जिसकी वजह से टेंट व्यवसाई पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना ने चौपट किया व्यापार

एसोसिएशन के लोग ने कहा कि, कोरोना वायरस के चलते टेंट कार्य में लगे श्रमिकों को मालिकों द्वारा माहवार वेतन दिया जा रहा है, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक संभव नहीं हो सकेगा. कार्य बंद होने की वजह से उन पर भी अब आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. एसोसिएशन की मांग है कि, आने वाले नवंबर-दिसंबर माह में अल्प विवाहित मुहूर्त में अधिकतम 500 व्यक्तियों के आयोजन की सहमति दी जाए, ताकि वह अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकें. साथ ही दुकानों और गोदामों के बिजली बिल, नगर निगम के टैक्स के अलावा वाहनों के टैक्स भी माफ किए जाएं. इसके अलावा कोरोना काल से छोटे व्यवसायियों के लिए आर्थिक सहायता सहित आसान किस्तों में ऋण की योजना शासन की ओर से स्वीकृत कराई जाए.

आर्थिक मदद की लगाई गुहार
अध्यक्ष अजय स्वरागी ने कहा कि, कोविड-19 की वजह से पिछले 6 माह से काम बंद है, जिससे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. इसके चलते टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन के लोगों को मजबूर होकर सरकार की कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सैकड़ों की तादात में एकत्र होना पड़ा है, एसडीएम कार्यालय कटनी पहुंचकर आर्थिक मंदी में मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details