कटनी। खितौली के पास करेला गांव में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिससे पास में ही खड़ा तेंदूपत्ते से भरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. ट्रक में लगभग 50 बोरा तेंदूपत्ता लोड किया जा चुका था. देखते ही देखते ट्रक जलने लगा. ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक को कुछ दूर ले जाकर पलटाने की कोशिश भी की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सका. गड्ढे में ट्रक घुसने के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर अपनी जान बचाने भागा. ट्रक से लपटें उठती देख गांव वाले जमा हो गए.
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते आग का गोला बना ट्रक - MP News
तेंदूपत्ते से भरे ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया.
ट्रक में लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर दो घंटे बाद पहुंची, तब तक ट्रक जल चुका था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वाहन का पानी ही खत्म हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच जाता, तो ट्रक को राख होने से बचाया जा सकता था. लोगों ने कलेक्टर से खितौली में दमकल वाहन उपलब्ध कराने निवेदन किया है.