वाहन चोर गिरोह का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, कई वाहन बरामद - raids
कटनी जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी, जिसने सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर कई वाहन भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने वाहन चोरो को किया गिरफ्तार
कटनी। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए कुठला और माधव नगर थाना पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, साथ ही उनके पास से चोरी की बाइकें व कार बरामद किया है.