मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से मांगी सरकारी संपत्ति चुराने की अनुमति

कटनी जिले में निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से सरकारी संपत्ति चुराने सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.

By

Published : Dec 5, 2020, 12:50 PM IST

suspended-teacher-asks-permission-to-steal-government-property
राष्ट्रपति से सरकारी संपत्ति चुराने की मांगी अनुमति

कटनी। कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक में निलंबित शिक्षक मनोज डोंगरे ने राष्ट्रपति को खत लिखा है. इस खत में मनोज ने सरकारी संपत्ति चुराने और इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.

राष्ट्रपति से सरकारी संपत्ति चुराने की मांगी अनुमति

दरअसल, 12 जून 2019 से ही टीचर मनोज डोंगरे सस्पेंड हैं, लेकिन निलंबन की स्थिति में उन्हें गुजारा भत्ता नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान शिक्षक ने शिक्षा विभाग के कई दफा चक्कर काटे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. यहां तक कि, उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से भी कई बार न्याय की गुहार लगाई, पर नाकामी ही हाथ लगी. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया, वहां भी समाधान नहीं निकाला. अब टीचर राष्ट्रपति को खत लिखकर सरकारी संपति चुराने और इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि, नियमों के मुताबिक जीवन गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए.

इधर जब मामला जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे के पास आया, तो उन्होंने तुरंत मनोज डोंगरे के लिए भत्ता और वेतन जारी कर दिया. जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे का कहना है कि, जल्द ही उनके अकाउंट में यह राशि आ जाएगी. हालांकि जिस मामले में वो निलंबित है, उसकी जांच अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details