कटनी। जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के वार्ड में खामी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी.
जबलपुर संभागीय कमिश्नर का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, खामियां देख भड़के - Surprise inspection of Jabalpur divisional commissioner
संभागीय आयुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए कई निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान संभागीय कमिश्नर को अस्पताल में वार्डों के अंदर साफ-सफाई नहीं मिली, साथ ही मरीजों को सारी सुविधाओं के साथ भी इलाज में कमी पाई गई. जिसके चलते संभागीय कमिश्नर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सख्त लहजे में आदेशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आए मरीजों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहीए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी मरीज के पास पटल पर लगाएं. जिसमें इलाज और दवा संबंधित पूरी जानकारी दी गई हो. ताकि मरीज को भी अपने इलाज की पूरी जानकारी हो.
संभागीय कमिश्नर ने अस्पताल के आला अधिकारियों से चर्चा करते हुए अस्पताल में विकास के लिए शासन द्वारा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है.