कटनी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लगातार आम लोगों में गुस्सा बरकरार है. इसी के चलते आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन, नारेबाजी, कैंडल मार्च और रैली निकालने का सिलसिला बना हुआ है.
कटनी: छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान की अर्थी निकालकर पुतला फूंका - katni
तिलक कॉलेज के छात्र संगठन ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इसी क्रम में सोमवार को तिलक कॉलेज के छात्र संगठन ने आतंकवाद की अर्थी निकालकर पुतला फूंका. तिलक कॉलेज से छात्र संगठन आतंकवाद और पाकिस्तान की अर्थी लेकर दुर्गा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और विरोध जताया. यहां देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया और जाम की स्थिति बन गई. लेकिन इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई भी सुरक्षा-व्यवस्था नहीं नजर आई. छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार को बड़ा फैसला लेना चाहिए, ताकि ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले आतंकवादी सौ बार सोचें.
छात्र-छात्राओं ने पहले आतंकवाद मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए पुतले को जूतों और डंडों से पीटते हुए अपना गुस्सा दिखाया. फिर पुतले में केरोसिन डालकर आग लगा दी. वहीं सभी ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.