कटनी।जिले में सोमवार को सेना की तैयारी करने वाले छात्रों व NSUI के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की. एसडीएम कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की. मगर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको रोका. छात्रों ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
तुगलकी फरमान बताया :छात्रों का कहना है कि बड़े ही दुःख का विषय हैं कोई भी रोजगार वो होता है जो स्थाई हो. देश की सेना जैसी महत्वपूर्ण संस्था में केवल 4 साल के लिए नौकरी देने के नए तुग़लकी फरमान से समस्त छात्रों में रोष व्याप्त है. देशभर में तैयारी कर रहे छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
कटनी में छात्रों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया Agnipath Scheme Protest : जबलपुर में अग्निपथ योजना को लेकर जीआरपी अलर्ट, विभिन्न रेलवे स्टेशन पर संभाला मोर्चा
योजना वापस लेने की मांग :छात्रों का कहना है कि बड़ी मेहनत से सेना की तैयारी करने वाला छात्र बड़ी आशाओं से देश की रक्षा के सपने लिए सेना की तैयारी करता है. nsui के जिला अध्यक्ष देवांशु अंशु मिश्रा ने कहा कि जहां मप्र में नौकरी की अवधि बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई और निरंतर NSUI की माँग के बाद भी नयी वेकेंसी नहीं निकाली जा रहीं. यह दोहरा मापदंड छात्रों के भविष्य खराब करने वाला है. NSUIने भी मांग की है कि त्वरित इस तुगलकी फरमान को वापस लिया जाए. (Students gheraoed SDM office Katni) (NSUI protest in Katni)