छात्रों ने तैयार की 'साइकिल-स्कूटी' - मॉडिफाई
कटनी जिले के सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलोजी के इस्तेमाल के लिए मिली ट्रेनिंग से 'साइकिल-स्कूटी' का निर्माण किया है.
'साइकिल-स्कूटी'
कटनी। अभी तक आपने स्कूली छात्रों को विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे-मोटे मॉडल तैयार कर स्कूल में प्रदर्शनी लगाते देखा होगा. लेकिन कटनी जिले के सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले छात्र इससे कहीं और आगे निकल चुके हैं.
छात्र-छात्राओं को किताबों के साथ नई तकनीकी में प्रैक्टिकल कराने के उद्देश्य से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलोजी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया है.