मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 20, 2019, 11:40 PM IST

ETV Bharat / state

छात्रों ने तैयार की 'साइकिल-स्कूटी'

कटनी जिले के सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलोजी के इस्तेमाल के लिए मिली ट्रेनिंग से 'साइकिल-स्कूटी' का निर्माण किया है.

'साइकिल-स्कूटी'

कटनी। अभी तक आपने स्कूली छात्रों को विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे-मोटे मॉडल तैयार कर स्कूल में प्रदर्शनी लगाते देखा होगा. लेकिन कटनी जिले के सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले छात्र इससे कहीं और आगे निकल चुके हैं.
छात्र-छात्राओं को किताबों के साथ नई तकनीकी में प्रैक्टिकल कराने के उद्देश्य से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलोजी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया है.

'साइकिल-स्कूटी'
ट्रेनिंग मिलने के बाद स्कूल के दो छात्रों ने साइकिल को स्कूटी में तब्दील कर दिया है. छात्रों ने साइकिल में 80 सीसी का इंजन लगा कर स्कूटी की तरह साइकिल को फर्राटे भरते हुए प्रदर्शित किया. छात्रों ने स्कूल में बने अटल टिंकरिंग लैब में प्रशिक्षण लिया और ये कारनामा कर दिखाया है.छात्र ओम और अंकित ने साइकिल को इस तरह से मॉडिफाई किया है की अब यह साइकिल स्कूटी की तरह दौड़ रही है. जबलपुर में एक वैज्ञानिक खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र आपने निर्माणों की प्रस्तुत करेंगे. इस प्रतियोगिता में कटनी के छात्र ओम और अनिकेत अपनी 'साइकिल-स्कूटी' प्रस्तुत करेंगे. छात्रों का कहना है कि नई चीजें बनाना उन्होंने घर से ही सीखा है और विद्यालय में सुविधा मिलने से नई चीजों का निर्माण करने का मौका मिल रहा है. विद्यालयों में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने से होनहार छात्र आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details