कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील के तिलमन गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में माहौल उस समय गमगीन हो गया, जब स्कूल के बच्चों को पता चला की उनके गुरूजी का तबादला हो गया है. गणित के शिक्षक के तबादले की सूचना मिलते ही छात्र- छात्राएं बिलख-बिलख कर रोने लगे. बच्चों को इस तरह रोता देख शिक्षक भी खुद को नहीं रोक पाए और उनकी आंखों में भी आंसू आ गए.
गुरूजी के ट्रांसफर पर फफक कर रोये छात्र-छात्राएं तो शिक्षक की आंखों में भी आये आंसू - katni news
शासकीय माध्यमिक शाला में माहौल उस समय गमगीन हो गया, जब स्कूल के बच्चों को पता चला की शिक्षक का ट्रांसफर हो गया है. गणित के शिक्षक के तबादले की सूचना मिलते ही छात्र- छात्राएं बिलख-बिलख कर रोने लगे.
गुरूजी के ट्रांसफर पर फफक कर रोये छात्र-छात्राएं
शिक्षक के साथ छात्र-छात्राओं के भावनात्मक जुड़ाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब देखना ये होगा कि स्कूल प्रशासन शिक्षक के साथ बच्चों के इस लगाव को देखकर उनका तबादल रद करता है या नहीं. शिक्षक मंगलदीप के प्रयास से इस स्कूल के बच्चों ने मान बढ़ाया है. वहीं कलेक्टर भी शिक्षक के इस प्रयास की सरहाना कर चुके हैं.