कटनी। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा अवैध कारोबारी व भूमाफियाओं के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है. उसके तहत कटनी में भी जिला प्रशासन और पुलिस बल मुस्तेद है और कटनी जिले के ख़िरहनी फाटक इलाके के वेंकट वॉर्ड में गांजा अवैध शराब की बिक्री जैसे अवैध करोबार में लिप्त लोगो के घरों को तोड़ने की कारर्वाई की.
कटनी के तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि जिन लोगो के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. ये सभी गांजा की बिक्री व अवैध शराब की बिक्री के कारोबार में लिप्त हैं. और इनके खिलाफ कोतवाली थाना व जिले के अन्य थाना में मामला भी दर्ज हैं. इस कार्रवाई के दौरान जिले का राजस्व अमला व भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
कारोबारी व भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन का कड़ा रुख - Katni
कटनी में अवैध कारोबारी और भूमिफाय के खिलाफ प्रशासन का अभियान जोरों पर है. अफसरों ने बताया कि जिन लोगों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. ये सभी गांजा की बिक्री और अवैध शराब की बिक्री के कारोबार में लिप्त हैं.
प्रशासन का कड़ा रुख
वहीं जब तहसीलदार मुनव्वर खान से यह पूछा गया कि जिनके घर तोड़े गए हैं. उनका कहना है कि जो भी घरों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. वे सभी पीएम आवास के मकान है जिस सवाल पर तहसीलदार का कहना था ये सभी पीएम आवास के नही हैं. ऐसे पीएम आवास के मकान नही होते हैं.