कटनी। बीड़ी जलाने से मना करने पर पूर्व जनपद सदस्य के साथी गुलाम गौस चिश्ती ने एक भुट्टे वाले की जमकर पिटाई कर दी और हवाई फायरिंग भी की.
मामूली विवाद में दुकानदार की पिटाई, बंदूक और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - हवाई फायरिंग
मामूली विवाद में एक शख्स ने भुट्टा का ठेला लगाने वाले की पिटाई कर दी और उस पर फायरिंग भी की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि झर्रा टिकुरिया गांव की शराब दुकान के सामने रामनरेश निषाद अपनी भुट्टे की दुकान बंद कर रहा था, तभी पूर्व जनपद सदस्य का साथी गुलाम गौस बीड़ी जलाने की मांग करने लगा. लेकिन ठेले वाले ने ऐसा करने से मना कर दिया, इससे गुस्साए गुलाम गौस चिश्ती ने घर से 12 बोर की लाईसेंसी बंदूक लाकर राम नरेश के उपर फायरिंग कर दी. वो तो गनीमत रही कि रामनरेश निषाद नीचे बैठ गया और बाल-बाल बच गया.
इसके बाद वहां खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. माधवनगर थाना पुलिस ने गब्बर उर्फ गुलाम गौस चिश्ती को गिरफ्तार कर 12 बोर की बंदूक सहित 3 कारतूस जब्त किया है, साथ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.