कटनी।अपने पति की मौत के बाद एक महिला अपनी पांच बच्चियों के साथ कलेक्ट्रेट इस आस में पहुंची, कि उसे वहां से कोई मदद मिल जाएगी. बच्चियों के पिता के जाने के बाद अब महिला बेबस हो चुकी है. आर्थिक तंगी और बच्चियों की शिक्षा का बोझ नहीं उठा पा रही है. महिला का आरोप है, कि उनकी इस हालत का जिम्मेदार स्लीमनाबाद क्षेत्र में संचालित ओजस्वी मार्बल दुकान संचालक है. दुकान संचालक ने भरण-पोषण का वादा किया, लेकिन अब वह मुकर रहा है.
कलेक्ट्रेट पहुंची राधा बाई ने बताया कि उसका पति मानिक लाल कुशवाहा ओजस्वी मार्बल एंड ग्रेनाइट हरदुआ में काम करता था. 18 जुलाई 2016 को काम के दौरान 30 फिट उंचाई से गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं. इस घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को देने के बजाए संचालक ने शैलबी अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं स्लीमनाबाद थाने में भी इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई. जब परिजनों को मानिक के साथ हुई घटना की जानकारी मिली तो वे आनन-फानन में जबलपुर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक थी. परिजनों से इस बीच ओजस्वी मार्बल के संचालक ने सीधे बात कर किसी भी तरह की रिपार्ट और शिकायत करने से मना कर दिया. संचालक ने परिजनों से वादा किया, कि मानिक की पत्नी और उनकी पांचों बच्चियों का भरण-पोषण करेंगे. साथ ही शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी उनकी ही रहेगी.