कटनी। लॉकडाउन में ग्रीन जोन रहा कटनी जिला अनलॉक-1 होते ही कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. अब तक 15 केस दर्ज किए गए हैं. और दो मौतें भी हो चुकी हैं. हालांकि शुक्रवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. यह चारों कोरोना से जान गंवाने वाले कांग्रेस नेता के परिवार से हैं, जिसमें से दो को जबलपुर मेडिकल के कोविड केयर सेंटर से और दो को कटनी जिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कटनी: जिले में कोरोना संक्रमित 7 लोग स्वस्थ, एक्टिव केस 6 - Katni News
कटनी जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से सात मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, वहीं जिले में अनलॉक के बाद 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से शुक्रवार को चार मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
Katni
कटनी में अब तक कोरोना वायरस सात लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कटनी में आज 59 सैंपल लिए गए. जिनमें से कुछ सैंपल कटनी में ही जांच के दायरे में हैं जबकि कुछ जबलपुर भेजे गए हैं. इन सभी की अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. कुल मिलाकर कटनी में अब तक 15 केस पॉजिटिव आए हैं,