मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कन्या विद्यालय पहुंची पुलिस, छात्राओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के गुर - Crime aware

कटनी में शनिवार को पुलिस कप्तान कन्या महाविद्यालय पहुंचे और करीब 3 हजार छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक किया. इस दौरान छात्राओं को सेल्फ डिफेंस और उसमें उपयोग होने वाले एप की भी जानकारी दी गई.

self-defense-tips-taught-to-girl-students-in-katni
कन्या विद्यालय पहुंची पुलिस

By

Published : Dec 6, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:25 PM IST

कटनी। हैदराबाद में हुई बलात्कार की घटना के बाद पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते जिले के पुलिस कप्तान कन्या महाविद्यालय पहुंचे और करीब 3 हजार बच्चियों को अपराध के प्रति जागरूक किया. इस दौरान पुलिस ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही इसमें उपयोग होने वाले एप की भी जानकारी दी, जिसके द्वारा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को सूचना दी जा सके.

कन्या विद्यालय पहुंची पुलिस

पुलिस कप्तान ने यही बताया कि, लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह अपनी रक्षा कर सकें. उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी मित्र है और वह कभी भी थाने पहुंचकर पुलिसिंग की जानकारी ले सकते हैं.

इस दौरान छात्राओं ने पुलिस द्वारा समझाई गई ट्रिक को बहुत बारीकी से सीखा. माना कि सोशल मीडिया पर बहुत आसानी से दोस्ती करना उनके लिए घातक हो सकता है. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details