कटनी। जिले की झिंझरी जेल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है, जिसके चलते जेल में कैदियों की निगरानी के लिए वॉच टावर और सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इसके अलावा जेल की बाउंड्री वॉल की इलेक्ट्रिक वायर से सुरक्षा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है.
झिंझरी जेल की सुरक्षा व्यवस्था टाइट, वॉच टावर-CCTV से होगी निगरानी - Monitoring prisoners
कटनी की झिंझरी जेल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और कैदियों की निगरानी के लिए वॉच टावर और सीसीटीवी लगाए जाएंगे, इसके अलावा जेल की बाउंड्री वॉल पर इलेक्ट्रिक वायर लगाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है.
इस जेल में जिले के अलावा देश-प्रदेश के अन्य जिलों के कैदी भी आते हैं. जिससे जेल में बंदियों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है. इन समस्याओं को लेकर झिंझरी जेल अधिकारी जबलपुर सेंट्रल जेल को प्रस्ताव भेजा था. जिसे गंभीरता से लेते हुए जबलपुर सेंट्रल जेल अधिकारियों ने प्रस्ताव को पास कर दिया है.
जेल अधीक्षक लीना कोस्टा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताएं कि जेल में सिर्फ एक कैमरा ही है, जो कुछ साल पहले मुख्य गेट पर लगाया गया था. अब सीसीटीवी कैमरों की सख्या बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि जेल की दीवार सिर्फ13 फीट ऊंची है, जिसके चलते 30 फीट ऊंचा वॉच टावर और इलेक्ट्रॉनिक वायर बाउंड्री पर लगाई जाएगी. जिससे अपराधिक तत्वों को रोका जा सकेगा.