कटनी। इन दिनों सफेदपोश ओर बड़े उद्योगपतियों पर जिला प्रशासन नकेल कस रहा है. कटनी में नेशनल हाइवे 7 से लगी जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं हाईवे से लगी शहर की वे खदानें जिनका कोई मालिक नहीं था, अचानक इनके मालिक सामने आ गए और खदान पर प्लॉटिंग कर उन्हें ऊंचे-ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी करने लगे. इस बारे में जैसे ही एसडीएम को जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई कर भूमाफियाओं के मंसूबों पर फेर दिया.
खदान पर प्लॉटिंग कर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था उद्योगपति, SDM ने की कार्रवाई - कटनी जिला समाचार
कटनी में एसडीएम ने शहर के एक बड़े उद्योगपति पर कार्रवाई की है, जो नेशलन हाईवे 7 के पास की खदानों पर प्लॉटिंग कर उन्हें बेचने की फिराक में था.
![खदान पर प्लॉटिंग कर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था उद्योगपति, SDM ने की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3813994-1019-3813994-1562890512665.jpg)
मौके पर पहुंचे एसडीएम
खदान पर प्लॉटिंग कर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था उद्योगपति
कार्रवाई के दौरान कटनी शहर के बड़े उद्योगपति अशोक गोयनका भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि वे नगर निगम से परमिशन लेने के बाद ही इस खदान को समतल कर प्लॉटिंग रहे हैं. जब एसडीएम ने निगम के अधिकारियों से जानकारी ली, तो कोई भी परमिशन नहीं होने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई, जिसके बाद एसडीएम बलवीर सिंह रमन ने जेसीबी जब्त कर ली. बहरहाल एसडीएम बलवीर सिंह रमन ने पूरी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Jul 12, 2019, 10:13 AM IST