मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल, अवैध रिफिलिंग कर की जा रही है काली कमाई - अपूर्ति विभाग

शहर के प्रमुख चौराहों पर संचालित दुकानों में अवैध कारोबार के बड़े मामले का खुलासा एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई के बाद हुआ. एस डी एम बलवीर रमन के साथ आपूर्ति विभाग और खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की.

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल

By

Published : Jun 21, 2019, 12:15 AM IST

कटनी। शहर के प्रमुख चौराहों पर संचालित दुकानों में अवैध कारोबार के बड़े मामले का खुलासा एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई के बाद हुआ. एस डी एम बलवीर रमन के साथ आपूर्ति विभाग और खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान सुभाष चौक से स्टेशन चौक के बीच संचालित दुकानों में नियमों को ताक पर रख कर 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग का मामला सामने आया है.

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल

क्या है पूरा मामला
⦁ गैस की अवैध रिफिलिंग के मामले में एसडीएम ने की कार्रवाई
⦁ शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने की कार्रवाई
⦁ अवैध तरीके से 5 किलो के छोटे सिलेंडर में गैस भरी जाती थी
⦁ इस कार्रवाई में तीन दुकानों से 9 सिलेंडर पकड़े गए.
⦁ अगले एक हफ्ते तक यह कार्रवाई चलती रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details