कटनी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर सद्भावना का संदेश दिया. रैली में स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षक शिक्षिका और स्कूल के अन्य स्टाफ भी शामिल हुए.सद्भावना रैली गांव से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी. जिसके बाद पीटी का आयोजन कर समापन किया गया. इस सद्भावना रैली में लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया.
कटनी: स्कूली बच्चों ने निकाली सद्भावना रैली, दिया शांति का संदेश
जिले मे स्कूली बच्चों ने सद्भावना रैली निकालकर समाज में सद्भावना का संदेश दिया. रैली में करीब 400 बच्चों ने हिस्सा लिया.
स्कूली बच्चों ने निकाली सद्भावना रैली
मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बीके दुबे ने कहा भारत अखंड है जिसकी पहचान सभी का मेल मिलाप और भाईचारा है. इस को बरकरार रखने के लिए सद्भावना दौड़ का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी किया गया. दौड़ का उद्देश ग्रामीण अभिभावकों को जागरूक करना है.
इसके साथ ही शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति वाले बच्चों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा.