कटनी। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इसके बाद पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे थे. वहीं कटनी में भी बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान विधायक संजय सतेन्द्र पाठक ने कहा कि कांग्रेसी आपस में लड़कर खुद ही सरकार गिरा देंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आपस में लड़कर गिर जाएगी कांग्रेस सरकार: संजय पाठक - bjp victory
कटनी में बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने कहा कि कांग्रेसी आपस में लड़कर खुद ही अपनी सरकार गिरा देंगे.
कटनी में बीडी शर्मा के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक ने भी जश्न मनाया. कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस की सरकार गिरने के सवाल पर संजय सतेन्द्र पाठक ने कहा कि दो-चार महीने की सरकार अहंकार में डूब गई थी. उन्होंने कहा कि कभी भी जनता के दिए हुए जनादेश पर अहंकार नहीं करना चाहिए. कांग्रेस को जनता ने सिरे से नकार दिया है.
पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार होने के दौरान अपने आप कांग्रेस सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आपस में लड़कर ही सरकार गिरा देंगे.