कटनी। आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकरीबन 50 ऑटो रिक्शा जब्त किए हैं. विभाग के मुताबिक ऑटो रिक्शा चालकों के पास न तो मुकम्मल कागज हैं और न ही ठीक से वर्दी पायी गई है.
नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की खैर नहीं, 50 ऑटो रिक्शॉ जब्त - रिक्शा चालक
कटनी में कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आधा सैकड़ा ऑटो रिक्शा को जब्त किए हैं.
नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की खैर नहीं,
आरटीओ विभाग ने यातायात विभाग के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की है. कलेक्टर के आदेश पर ट्रैफिक अमले ने ये कार्रवाई की है.
आरटीओ विभाग और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त कार्रवाई से पूरे जिले के ऑटो चालकों में हड़कंप का माहौल है. आरटीओ विभाग के मुताबिक अब ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. तकरीबन 150 ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है.