कटनी। कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कटनी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. सरस्वती शिशु मंदिर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कटनी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक किशोर बगड़िया ने किया. उन्होंने जरूरतमंदों के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने की बात कही.
रक्तदान शिविर में 40 से अधिक स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान - blood donation camp during corona pandemic in katni
कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कटनी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर
उन्होंने देश में फैल रही महामारी से बचाव के लिए भी मौजूद लोगों को जागरूक किया. अधिकारियों ने बताया कि कटनी जिले सहित अन्य जिलों में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है, लॉकडाउन में संघ ने लगातार निर्धन-गरीब प्रवासियों के लिए भोजन-पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की है. इसी कड़ी में आज 40 युवाओं सहित मातृशक्ति ने रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया है.