कटनी। पुलिस विभाग ने लोगों को यातायात के नियमों सहित दुर्घटनाओं से सजग रहने के उद्देश्य से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 13 जनवरी से 20 जनवरी तक मनाया, जिसका समापन आज पुलिस कंट्रोल रूम हॉल में किया गया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, स्कूली छात्रों ने कविता से लोगों को किया जागरूक - पुलिस उपाधीक्षक बी एन बसावे
कटनी में आज पुलिस विभाग ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया. जिसमें स्कूली छात्रों ने कविता के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया.
पुलिस उपाधीक्षक बीएन बसावे, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, रक्षित निरीक्षक राजेंद्र भार्गव और कई सारे विशिष्ट अतिथि इस समारोह में सहयोगी बने. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया, इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने कविता के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया, जबकि पुलिस उपाधीक्षक हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए खुद से जागरूकता लाने की बात कही.
पुलिस उपाधीक्षक ने ये भी कहा कि जब तक लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए खुद जागरूक नहीं होंगे, जैसे- हेलमेट पहनना, तेज गति से वाहन न चलाना और यातायात नियमों का पालन करना आदि, तब तक पुलिस और यातायात विभाग सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकता.