मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: लॉकडाउन के दौरान सड़क पर लगा जाम, मूकदर्शक बनकर देखता रहा प्रशासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी नागरिक अपने अपने घरों में बंद हो गए हैं. अब तकरीबन लॉकडाउन को 1 महीने होने को चले है तो कटनी की जनता ने इस लॉकडाउन को ठेंगा दिखाना शुरू कर दिया है.

Katni
कटनी

By

Published : Apr 22, 2020, 4:08 PM IST

कटनी। लॉकडाउन को आज एक महीना हो गया है और एक महीने के अंदर इस कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में सफलता भी मिली है लेकिन अब कटनी के लोग खुद को घरों में नही रोक पा रहे हैं.

ये नजारा है कटनी के मुख्य मार्ग मिशन चौक का, जहां पर बुधवार सुबह से ही आम दिनों की तरह नजारा देखने को मिला. आम दिनों में भी इस मार्ग पर ऐसे ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी, जो आज दिख रही है इस जाम भरे माहौल को देख कर ये नही लगता है कि देश किसी गम्भीर वायरस की चपेट में है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग शब्द की धज्जियां उड़ाने में कटनी की जनता का विशेष सहयोग दे रही है.

हालांकि कटनी जिला इस वैश्विक महामारी की चपेट से दूर है और अभी जिला ग्रीन जोन में है. अलबत्ता अगर ऐसी स्थिति रही तो कटनी के भी हालात बिगड़ने में समय नही लगेगा. जिला प्रशाशन ने अभी तक बहुत अच्छी वर्किंग का परिचय दिया है जो कि काबिले तारीफ है पर जनता पर थोड़ी सख्ती रखना अभी भी जरूरी है, ताकि इतने दिनों से की जा रही मेहनत व्यर्थ न हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details