कटनी। बहोरीबंद के बाकल थाना क्षेत्र के राजा सलैया में एक बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित हो पलट गई. इस घटना में पिकअप में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हो गए. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनका बहोरीबंद के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, सात घायल - Bakal police station area
कटनी के बाकल थाना क्षेत्र राजा सलैया में एक बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित हो पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए.
सड़क हादसा
बारातियों से भरी यह पिकअप वाहन सलैया खुर्द से कुम्हरी लौट रही थी. उसी दौरान सड़क पर अचानक जानवर आ जाने के चलते पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गई. घटना स्थल पर ही पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस परिवार के सात लोगों को गंभीर चोट आई है. इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है.