कटनी। जिले की बड़वारा पुलिस ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर ढाबे में खाना खाने गए विधायक के ड्राइवर और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, विधायक के ड्राइवर के साथ मारपीट करने का है आरोप - CCTV camera imprisoned
बड़वारा पुलिस ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों पर ढाबे में खाना खाने गए ड्राइवर और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक ललित श्याहकवर ने बताया कि 21 सितंबर को विधायक के ड्राइवर और उनके साथी बड़वारा के एक ढाबे में खाना खाने गए थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद कुख्यात बदमाश दीपू सिंह व दो अन्य साथियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरु कर दिया. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचा कर बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामला दायर कर फरार युवक की तलाश शुरु कर दी थी. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक दीपू सिंह व श्रीराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है. पकड़े गए एक आरोपी दीपू सिंह के खिलाफ लूट व अन्य संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे जैल भेज दिया है.