मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, विधायक के ड्राइवर के साथ मारपीट करने का है आरोप

बड़वारा पुलिस ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों पर ढाबे में खाना खाने गए ड्राइवर और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.

कुख्यात बदमाश दीपू सिंह गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:23 AM IST

कटनी। जिले की बड़वारा पुलिस ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर ढाबे में खाना खाने गए विधायक के ड्राइवर और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.

कुख्यात बदमाश दीपू सिंह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ललित श्याहकवर ने बताया कि 21 सितंबर को विधायक के ड्राइवर और उनके साथी बड़वारा के एक ढाबे में खाना खाने गए थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद कुख्यात बदमाश दीपू सिंह व दो अन्य साथियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरु कर दिया. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचा कर बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामला दायर कर फरार युवक की तलाश शुरु कर दी थी. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक दीपू सिंह व श्रीराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है. पकड़े गए एक आरोपी दीपू सिंह के खिलाफ लूट व अन्य संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे जैल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details