कटनी। पन्ना में एक बच्चे के अपहरण होने की सूचना पर पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे पर वाहन चेकिंग के निर्देश के बाद शहर के टीआई मुस्तैद हुए और वाहन की धरपकड़ में लग गए. लेकिन गायब हुए बच्चे का तो कोई पता नहीं चला, पर कटनी पुलिस ने रीवा के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस चेकिंग अभियान में रीवा के पांच बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार - पन्ना में एक बच्चे के अपहरण होने की सूचना
कटनी पुलिस की चेकिंग अभियान में पुलिस ने रीवा के पांच बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.
CSP मन भरन प्रजापति ने बताया कि पन्ना में एक बच्चे के अपहरण होने की सूचना पर कटनी SP ललित शाक्यवार के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को शहर के चप्पे-चप्पे पर घेराबंदी करने को कहा गया था.
इसी दौरान एक सफेद कलर की चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया. जहां आरोपियों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा की तत्परता से उस वाहन को आधार काप पर धर दबोचा गया. जिसमें पांच बदमाश मिले और वहीं इन बदमाशों से एक 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस सहित दो चाकू बरामद हुए है.