कटनी: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव ने जोर पकड़ लिया है. सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने के लिए, कई तरह के जतन भी करने में लगे हैं. सभी किसी न किसी तरह से जनता के बीच सीधा संपर्क साधने में जुटे हैं. ऐसी ही मध्यप्रदेश की कटनी की विजयराघवगढ़ सीट है. यहां से बीजेपी विधायक ने विधानसभा में अपनी सीट पर खुद की दावेदारी साबित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने पूरी विधानसभा में सर्वे का आधार डेमो वोटिंग को चुना. उनका उदेश्य जनमत संग्रह कर क्षेत्र की जनता का मन जानना था.
इतने लोगों ने जताया भरोसा: जनमत संग्रह के सहारे देश के सामने अनोखा उदाहरण पेश करने वाले विधायक संजय पाठक को इस डेमो वोटिंग में जनादेश मिला है. पांचवे और आखिरी राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. उनके समर्थन में कुल एक लाख 37 हजार 55 लोगों ने वोट दिया. इसमें विधानसभा की जनता ने 'हां' विकल्प पर एक लाख 3 हजार 203 वोट दिए, साथ ही 'न' विकल्प पर 30 हजार 82 दिए गए. इनके अलावा 3767 वोट्स को रद्द कर दिया गया.