मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट, पीड़ित की मां ने आरपीएफ पर लगाए गंभीर आरोप - katni police station

कटनी शहर के मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की मां ने आरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट

By

Published : Oct 25, 2019, 8:52 PM IST

कटनी। शहर के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने पीटा है. जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट

पीड़ित की मां के मुताबिक वे दमोह जिले के निवासी हैं और वे प्रयागराज से वापिस लौटे थे और स्टेशन के मुसाफिर खाने में इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनका बेटा बाहर चला गया. इस दौरान आरपीएफ के जवान और चौकी प्रभारी राहुल रावत ने उसके साथ मारपीट की. इसकी जानकारी उन्हें दमोह जाकर लगी. जिसके बाद अगले कटनी पहुंचे और स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पीड़िता शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं जांच अधिकारी केके चौबे का कहना है कि मामला स्टेशन के बाहर का है. साथ ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के साथा मारपीट करने की आशंका है. पीड़ित पक्ष द्वारा रेलवे पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details