मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव की भक्ति में थिरकते नजर आए राजपाल यादव, पूर्व मंत्री संजय पाठक ने भी लगाए ठुमके - कटनी हाउसिंग बोर्ड

सावन का महीना चल रहा है. कटनी में देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दाजी के सान्निध्य में सवा करोड़ शिवलिगों का निर्माण किया जा रहा है. मंगलवार को अभिनेता राजपाल यादव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में पहुंचे और शिव की भक्ति में खूब झूमे.

अभिनेता राजपाल यादव के साथ भाजपा विधायक संजय पाठक

By

Published : Aug 6, 2019, 12:47 PM IST

कटनी। शहर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण का भव्य आयोजन रखा गया. आयोजन के दूसरे दिन फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ आशुतोष राणा भी कार्यक्रम में नजर आए. इस दौरान राजपाल यादव पूर्व मंत्री संजय पाठक के साथ मंच पर शिव की भक्ति में थिरकते नजर आए.

भोले की भक्ति में थिरकते नजर आए राजपाल यादव


कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भी प्रस्तुति दी थी. शिवलिंग निर्माण का आयोजन देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दाजी के सानिध्य में किया जा रहा है. तीन दिवसीय आयोजन में सवा करोड़ शिवलिंग बनाए जाने हैं. कार्यक्रम में शिवभक्त भी रुचि दिखा रहे हैं. रोजाना भारी संख्या में भक्तजन कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में राजपाल यादव के अलावा कई मंत्री और विधायक पहुंचे थे, जहां सभी ने दद्दा जी का आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details