कटनी।शाम को अचानक मौसम ने मिजाज बदला और शहर में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद ठिठुरन भी बढ़ गई है, जिसके चलते बाजार में सन्नाटा सा छाया है, बारिश की वजह से व्यापारियों और तमाम चीजों पर खासा असर देखने को मिल रहा है, बेमौसम बारिश की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ने की भी आशंका ज्यादा हो गई है. वहीं बारिश से दुकानदारों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अचानक बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सर्दी बढ़ने से बाजारों में पसरा सन्नाटा
कटनी में अचनाक बारिश होने से शहर में ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं व्यापारियों और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कटनी में अचनाक बारिश
नए साल का पहला दिन बारिश के नाम तो था ही, आठवें दिन शाम ढलते ही बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी. जिससे आने-जाने वाले लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठिठुरन बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि गेहूं के अलावा दूसरी फसलों के लिए बारिश को हानिकारक बताया जा रहा है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 7:32 PM IST