मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का असर खरीदी केंद्र पर पड़ा, मांगों को लेकर प्रभारियों ने सौंपा ज्ञापन - नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर देशभर के किसान एकजुट नजर आ रहे हैं. इसका असर अब खरीदी केंद्रों पर भी नजर आ रहा है.

Purchase center in-charge submitted memorandum
खरीदी केंद्र प्रभारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 7, 2020, 10:45 PM IST

कटनी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का असर खरीदी केंद्रों पर नजर आ रहा है. जिसकी वजह से खरीदी केंद्र बंद है. खरीदी बंद करके खरीदी प्रभारी अपनी मांगों को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान खरीदी प्रभारियों ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पीयूष माली को 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जिसमें खरीदी प्रभारियों ने मांग रखी कि समर्थन मूल्य खरीदी सेंटरों से पंखा लगाकर धान खरीद कर गोदामों में भेजी गई. जिसको अमानक बताकर रिजेक्शन में भेज दिया गया. खरीदी प्रभारियों ने मांग कि है कि सभी खरीदी सेंटरों के लिए सर्वेयर की व्यवस्था की जाए.

इसके साथ ही खरीदी के दौरान लगने वाले लेवल ट्रैकिंग और तुलाई के भुगतान की व्यवस्था प्रत्येक सप्ताह स्तर पर करने की मांग रखी. इस दौरान प्रभारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती खरीदी चालू नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details