कटनी। गेहूं और धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी के बाद अब जिले में उड़द और मूंग की खरीदी का काम केंद्रों पर शुरू हो गया है. उड़द और मूंग की खरीदी के लिए किसानों की सुविधा हेतु जिले में 5 केंद्र बनाए गए हैं.
15 सौ से अधिक किसान पंजीकृत
बता दें कि स्लीमनाबाद क्षेत्र में तिवारी वेयर हाउस में मंगलवार से उड़द-मूंग की खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है. खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र में स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के समस्त गांव के किसानों के उड़द मूंग की खरीदी का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर 15 सौ से अधिक किसान खरीदी के लिए पंजीकृत किए गए हैं.
समर्थन मूल्य पर शुरू हुई उड़द-मूंग की खरीदी, 5 खरीदी केंद्र बनाए - कटनी न्यूज
कटनी में उड़द और मूंग की खरीदी का काम केंद्रों पर शुरू हो गया है. उड़द और मूंग की खरीदी के लिए किसानों की सुविधा हेतु जिले में 5 केंद्र बनाए गए हैं, जहां आसानी से खरीदी की जा रही है.
खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के केन्द्र के फैसले पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी
वेयरहाउस के अंदर ही तुलाई
प्रभारी ने बताया कि बारिश को देखते हुए वेयरहाउस के अंदर ही उड़द और मूंग की तुलाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि बरिश होने पर किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. साथ ही केंद्र में भी अनाज का नुकसान ना हो. इसके अलावा किसानों के लिए अन्य सुविधाएं भी केंद्र उपलब्ध कराई गई हैं. स्लीमनाबाद के अलावा कटनी और अन्य तहसील क्षेत्र में भी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.