कटनी।मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पीपीई किट व मास्क लगाकर प्रदर्शन करने पहुंचे (Protest in PPE kit). शिक्षक कांग्रेस के लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इधर कटनी में प्राइवेट स्कूल सरकारी फरमान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बावजूद, एसडीएम हायर सेकेंडरी स्कूल खुला हुआ है. रोजाना वहां छात्र आ रहे हैं.
कटनी में मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस का प्रदर्शन पीपीई किट में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस का प्रदर्शन मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने बीते काफी समय से लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी शिक्षकों ने पीपीई किट पहन रखी थी और फेस पर मास्क था. मांगों की जानकारी देते हुए कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने बताया कि उनके लंबित देयकों का भुगतान कई दिनों से नहीं किया गया, जिस पर तत्काल निर्णय कर शिक्षकों का भुगतान किया जाए. शिक्षकों ने 7 दिनों के अंदर भुगतान किए जाने की मांग की है. साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रमुख मांगों में संकुलों सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर जो अवैध वसूली चल रही है, उसे बंद किया जाए. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी से मिले और ज्ञापन सौंपा.
कटनी में सरकारी आदेश की अनदेखी
सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जियां ( Government order ignored in Katni)
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सूबे के मुखिया ने मध्य प्रदेश की सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए है. लेकिन कटनी के एसडीएम हायर सेकेंडरी स्कूल संचालक सरकारी आदेशों को दरकिनार कर पहले से स्कूल संचालित कर रहे हैं. आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चों को बगैर मास्क के ही स्कूल में बुलाया जा रहा है. स्कूल संचालक ने मोहल्ला क्लास के तर्ज पर स्कूल चलाने की बात कही. वहीं मामले पर बीआरसी विवेक दुबे ने स्कूल को नोटिस भेजे जाने की बात कही.