मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियम कायदों को दरकिनार कर निजी कंपनी कर रही रेत का अवैध खनन

बड़वारा क्षेत्र में नियम कायदों को दरकिनार कर निजी कंपनी रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रही है, लेकिन इस ओर जिम्मेदार सुध लेने के बजाए लापरवाही बरत रहे है.

By

Published : Jan 3, 2021, 9:15 AM IST

private company is doing illegal mining of sand
निजी कंपनी कर रही रेत का अवैध खनन

कटनी। बड़वारा ब्लॉक अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के नाम से जाना जाता है. साथ ही अन्य जिलों के रेत माफियाओं की भी नजर बड़वारा के कई खदानों पर बनी रहती है. इसी कड़ी में अब एक निजी कंपनी नियम कायदों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रही है.

इन दिनों बड़वारा तहसील क्षेत्र के गुड़ा महानदी के बीचो-बीच रैम्प बनाकर जेसीबी मशीन के जरिए रेत का उत्खनन किया जा रहा है, जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा कई बार किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मामले की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details