कटनी। जिले की झिंझरी जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं जेल प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. दरअसल, यह जिले का पहला मामला नहीं है, पिछले तीन सालों में ये तीसरा कैदी है, जिसकी संदिग्ध मौत हुई है. ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा हो रहा है.
कटनीः संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप - Police
कटनी की झिंझरी जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसपर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार मरने वाले कैदी का नाम रामनरेश कुशवाहा था. वह माधवनगर थाना के जरवाही गांव का रहने वाला था. कैदी आर्म्स एक्ट के तहत 15 दिन से झिंझरी जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि कैदी तीन माह से टीवी का मरीज था. वहीं जेल प्रशासन की मानें तो कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उस की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने समय पर कैदी को इलाज नहीं दिया. मृतक की मां रामसखी ने पुलिस और जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि तीन वर्षों में ये तीसरे कैदी की संदिग्ध मौत हुई है. साथ ही तीनों मौतों से पहले कैदियों की तबीयत खराब हुई है और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. तीनों घटनाओं की परिस्थितियां जेल प्रशासन को शक के घेरे में खड़ा करती हैं. फिलहाल रामनरेश कुशवाहा की मौत का मामला दर्ज हो गया है और जांच भी शुरु हो गई है.