कटनी।जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के पोस्टर पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. पोस्टर में लिखा है बीजेपी विधायक. इस पर कांग्रेसियों ने कहा है कि ये नकली विधायक हैं. इस पोस्टर को कटनी के मुख्य चौराहे पर लगा दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. कांग्रेस नेताओं ने इस पोस्टर वाले नकली विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का कहना है कि ये मामला धोखाधड़ी के तहत दर्ज किया जाना चाहिए.
जन आशीर्वाद यात्रा से पहले लगे पो्स्टर :बड़वारा विधायक के प्रतिनिधि सिकंदर खान ने बताया यहां से कांग्रेस के विजयराघवेंद्र सिंह बसंत भैया विधायक हैं. वे भोपाल गए हुए हैं. एक दिन पहले कटनी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा थी. इसी दौरान पूरे शहर गांव बस्ती में बीजेपी के बड़े बड़े फ्लेक्स लगे हुए हैं और बड़वारा क्षेत्र से पूर्व जनपद सदस्य ओर बीजेपी के उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के फ्लेक्स में बड़वारा विधायक लिखा हुआ है. अभी तो चुनाव भी नहीं हुआ है, उस से पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार ने अपने आपको विधायक लिखना शुरू करवा दिया.