कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में स्थित एक अस्पताल की कुछ समय से प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद 20 अप्रैल को तहसीलदार रविंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और उनकी फैमिली को क्वारंटाइन कराकर अस्पताल को सील कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर अस्पताल को पीछे से खोलकर लोगों का इलाज कर रहे थे.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कर रहे इलाज
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कटनी में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में जिले के कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पताल कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल तहत ही खोली जाए और गाइडलाइन के तहत ही मरीजों का इलाज किया जाए. कलेक्टर के निर्देश के बाद भी डॉक्टर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज कर रहे थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर खुद भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद भी वह लोगों का इलाज करने में जुटे हुए थे.