कटनी।बीना से बिलासपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें चौदह किलोमीटर का ब्रिज बनाया जा रहा है. लेकिन शहर के बीचों बीच मुड़वारा स्टेशन के नजदीक हो रहे इस काम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका ठेका एलएनटी कंपनी को मिला है.
स्थानीय लोगो का आरोप है कि "निर्माण कार्य के लिए एल एन टी ने बस्ती के नजदीक बड़ी बड़ी मशीनें लगाई हुई है. पार्षद राजेश जाटव ने बताया कि सीमेंट और धूल से बस्ती वालो का जीना हराम हो गया है. रात-रात भर क्रेशर मिक्सर चलने से जहाँ प्रदूषण फैल रहा है. वही सीमेंट व डस्ट उड़ने से क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोंगो में आक्रोश पनप रहा है. "