कटनी। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हर कोई इससे बचने का उपाय ढूंढ रहा है, लेकिन कई जगह लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अपने अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला कटनी के बड़वारा से सामने आया है. जहां रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान भी रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोग बैखौफ होकर रेत की अवैध तस्करी करने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन के बीच भी रेत माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी के बड़वारा में रेत का उत्खनन कर रहे तीन वाहनों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में बड़वारा पुलिस ने देर रात रेत माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रहे चार वाहनों को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसाडी बड़वारा मार्ग में रेत का परिवहन किया जा रहा है. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने रोहनिया बायपास एन एच 43 में घेराबंदी करते हुए रेत से भरे एक हाइवा और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, वहीं जब चालक से रेत से संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह ठोस दस्तावेज पुलिस को नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रेत से भरे सभी वाहनों को जब्त कर लिया और बड़वारा थाना में खड़ा कर दिया, वहीं पुलिस ने खनिज अधिनियम धारा 102 के तहत कार्रवाई की.
वहीं इस मामले में बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी लगातार रेत का अवैध कारोबार कर रहे कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आगे भी रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.