मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, मास्क न पहनने वालों पर हो रही कार्रवाई - social distancing

कटनी में प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, बावाजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क पहने ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिनके लिए कोतवाली पुलिस अभियान चला रही है और कार्रवाई कर रही है.

Police strict on those who violate the rules of lockdown
मास्क न पहनने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

By

Published : May 24, 2020, 10:03 PM IST

कटनी।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. वहीं बिना मास्क पहने और घरों से बेवजह निकलने वालों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के लगातार मना करने के बाद भी कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर बिना मास्क पहने निकल रहे हैं. जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है, पुलिस ने साफ कहा है कि एक बाइक पर एक ही लोग चलें, इसके बाद भी नियमों को ताक पर रख कर इसका उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है और कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मास्क न पहनने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए, थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया. थाना अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चौथे पड़ाव में कोतवाली चौराहे पर बिना मास्क लगाए चल रहे राहगीरों से हजारों का जुर्माना जमा कराया जा रहा है और इसके साथ ही अनावश्यक रूप से बिना मास्क लगाए मोटर साइकल पर डबल सवारी बैठा कर चलने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुकान खोलने वाले दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राहगीरों को हिदायत दी जा रही है कि वो समय को ध्यान में रखते हुए काम करें, बिना मास्क के घरों से बाहर न निकलें. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर के घर से बाहर निकल रहे हैं. जिसके बाद नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और जो लोग मास्क के बिना घरों से निकलेंगे उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details