मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेमा पैथोलॉजी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

कटनी में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

police-revealed-the-theft-incident-in-nema-pathology-katni
चोरी की वारदात का खुलासा

By

Published : Jan 9, 2020, 6:15 PM IST

कटनी। चार दिन पहले कोतवाली के सामने नेमा पैथोलॉजी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बीते 4 और 5 जनवरी की रात चोरों ने नेमा पैथोलॉजी पर हाथ साफ करते हुए 6 लाख 71 हजार नकद और चांदी के सिक्के ले गए थे. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान सीसीटीवी खंगालने पर जुनैद खान नामक युवक संदिग्ध पाया गया. जिसके चलते पुलिस आरोपी जुनैद खान की तलाश में धनपुरी गई. जहां उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

चोरी की वारदात का खुलासा

पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि नेमा पैथोलॉजी में काम करता था, लेकिन डॉ. राजन नेमा ने उसे काम से निकाल दिया था, जिसके चलते उसने पैथोलॉजी में चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर पैथोलॉजी से लाखों का माल पार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से नकदी सहित सिक्के बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details