कटनी। पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर लाठियां भांजी और उठक-बैठक लगवाया है.
लॉकडाउन के बावजूद भी लोग कर रहे आदेशों का उल्लंघन, पुलिस ने भांजी लाठियां - police niece sticks
कटनी जिले में लॉकडाउन के दौरान आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी और उठक-बैठक लगवाया.
लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके जो लोग बेवजह घरों से बाहर सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं. उन्हें पुलिस सबक सिखा रही है. शहर के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के सड़कों में निकलने वाले लोगों पर लाठियां भांजी, साथ ही उठक-बैठक भी लगवाया, वहीं सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया. हालांकि लोग फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.