मुरैना। देवरी गांव स्थित गौशाला में अव्यवस्थाओं और लापरवाही के चलते सैकड़ों गायों कि मौत हो गई. जिसकी शिकायत करने पर पहले तो सुनवाई नहीं हुई, पर जब मामला मीडिया में उछला तो आनन- फानन में जो लोग अपनी सेवा भाव से अपना पैसा लगाकर गौशाला की सेवा कर रहे थे .उन पर ही FIR दर्ज कर दी गई हैं.
बता दे कि देवरी गौशाला की शुरुआत पुराना बस स्टैंड में कुछ समाजसेवियों ने गायों की हालत देखकर कि थी, लेकिन कुछ साल पहले इस गौशाला को वहां से हटाकर देवरी गांव में जमीन आवंटित कर स्थापित कर दिया गया था. जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम और प्रशासन ने ली थी. जिसके बाद भी कुछ समाजसेवी अपनी तरफ से समय-समय पर सेवा करते रहे. पर हाल ही में गायों कि मौत होने के बाद मामला उठा और आनन-फानन में बिना जांच किए गौशाला चलाने वाली समिति के सभी सदस्यों पर मामला दर्ज कर दिया गया. जिसके चलते सभी समाज सेवी भय में जी रहे हैं.