साइबर सेल की मदद से पुलिस ने चोरी हुए 56 मोबाइल किए बरामद - big success of Katni police
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ऐसे 56 मोबाइलों को बरामद किया है, जिनकी गुम हो जाने की शिकायतें सालों से थानों में पड़ी थी.
मोबाइल
कटनी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बड़ी तादाद में ऐसे मोबाइलों को बरामद किया है, जिनकी गुम हो जाने की शिकायतें सालों से थानों में पड़ी थी. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अभी तक छप्पन मोबाइल जब्त कर शिकायत करने वालों को वापस कर दिये है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिकायतकर्ताओं के 56 मोबाइल फोन वापस किए. इतनी बड़ी तादाद में लोगों को मोबाइल वापस मिलना कटनी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
- कटनी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 56 मोबाइल फोन बरामद किये.
- इन मोबाइलों की गुम हो जाने की शिकायतें सालों से थानों में पड़ी थी.
- एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिकायतकर्ताओं को वापस किए उनके मोबाइल.
- शिकायतकर्ताओं में महिलाऐं बच्चे और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
- मोबाइलों का वापस मिलना कटनी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.