मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM के जरिए ठगी वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, यूपी के रहने वाले हैं दोनों शातिर - Katni ATM fraud

कटनी में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. जो एटीएम के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. दोनों ही आरोपी उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी हैं.

Katni ATM fraud
ATM के जरिए ठगी

By

Published : Oct 16, 2020, 10:08 PM IST

कटनी। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में एटीएम कार्ड के जरिए ठगी की कई शिकायतें सामने आ रहीं थीं. जिसके बाद एसपी ने अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.

ATM के जरिए ठगी

मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गायत्री नगर पुलिया के आगे एक स्विफ्ट कार के पास खड़े दो संदिग्ध एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अभय सिंह और हिमांशु पांडे के रूप में हुई है. अभय सिंह उत्तप्रदेश के रायबरेली जिले के तेजगांव का निवासी है. जबकि हिमांशु इसे जिले के छिवलहा गांव का रहने वाला है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा कि वे एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दूसरे के एटीएम कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details